संतकबीरनगर, एडी बेसिक डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सेमरियावां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियों पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी चेतावनी दी। तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है।
एडी बेसिक ने बताया कि कस्तूरबा के निरीक्षण में वहां की व्यवस्था ठीक नहीं मिली है। तीन कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इनके बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं थी। इसके अलावा भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं मिली। साफ-सफाई भी बेहतर नहीं था। इसको लेकर वार्डेन को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके अलावा विद्यालय में छात्राओं की संख्या 100 की तुलना में महज 56 रही। जो काफी कम है। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित शिक्षकों और वार्डेन का स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।