प्रबंधक व प्रिंसिपल पर डीजी के फर्जी पत्र मामले में केस
कासगंज:- प्रदेश के महानिदेशक शिक्षा ने जिले के एक विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य के नाम कूट रचित पत्र को गंभीरता से लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग की जांच में इस पत्र में प्रथम द्रष्टया विद्यालय के प्रबंध व प्रधानाचार्य की संलप्तिता पाए जाने पर खंड शिक्षाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस अब इस कूट रचित पत्र के संबंध में जांच करेगी।
पुलिस के अनुसार जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद के नाम से गंजडुंडवारा ब्लाक के गांव जयधर स्थित देवीरामश्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के नाम से विद्यालय को वित्तीय सहायता व शिक्षकों की तैनाती संबंधी पत्र मिला। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा इसकी जांच की गई तो उसमें यह पत्र कूट रचित पाया गया। जिसके बाद महानिदेशक शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस कूट रचित पत्र के संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए। सहावर के खंड शिक्षाधिकारी सचिन कुमार के द्वारा इस मामले की जांच की गई। जिसमें प्रथम द्रष्टया विद्यालय को लाभ पहुंचाने के लिए इस पत्र में प्रबंधक व प्रधानाचार्य की भूमिका मिलने पर उनके विरुद्ध गंजडुंडवारा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस अब इस मामले में कूट रचित पत्र के संबंध में जांच करेगी।