लखनऊ। :पुरानी पेंशन बहाली व निजी के खिलाफ आवाज तेज हो गई है। अटेवा की पहली जून से भारत छोड़ो यात्रा का समर्थन उप्र के कर्मचारी, शिक्षक संगठनों ने किया है। इस संबंध में शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल में राजकीय नर्सेज संघ कार्यालय में बैठक हुई।बैठक में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु ने कहा कि पहली जून से निजीकरण व एनएमओपीएस भारत छोड़ो यात्रा लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के पास से शुरू होगी। बिहार के चम्पारण में अभियान का शुभारंभ होगा। जहां से महात्मा गांधी ने आन्दोलन की शुरुआत की थी। बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने एक पोस्टर भी लांच किया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा यात्रा में भाग लेने का आश्वासन दिया गया। पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता भारत सिंह ने कहा कि अटेवा द्वारा निकाली जा रही यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का काम सभी कर्मचारी करेंगे। लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि अब भारत सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए। क्योंकि हाल ही में पांच राज्यों ने भी पुरानी पेंशन बहाल कर दी है।वाणिज्य कर विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी नेता जेपी मौर्य ने कहा कि यात्रा ही पुरानी पेंशन बहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस मौके पर अमित यादव, लुआक्टा की महामंत्री डॉ. अंशू केडिया, सुनील कुमार, कमल श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार, संजय, सतेन्द्र, जितेंद्र, महेंद्र, गितांशु वर्मा, राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि इत्यादि लोग उपस्थित रहे
65