लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में मास्टरजी की लापरवाही अब नहीं चलेगी। उन्हें गंभीरता से बच्चों को पढ़ाना होगा और स्कूल के अन्य कामकाज को भी तय समय के भीतर निपटाना होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग उन पर ऑनलाइन नजर रखेगा और विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अलग-अलग दिनों में उनके कामकाज का भौतिक सत्यापन भी कराएगा।
विभाग ने इसके लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं उप शिक्षा निदेशकों से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक तक को सप्ताह में कम से कम 6 से लेकर 12 स्कूलों में जाकर शिक्षकों के कामकाज का भौतिक निरीक्षण के आदेश बुधवार को जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि शैक्षिक पंचांग जारी हो चुका है व शिक्षक उसके अनुसार छात्रों की पढ़ाई पूरी कराएं।