Primary ka master: शिक्षक संकुल बैठक माह मई 2023 हेतु एजेंडा एवं मंथली टास्क के संबंध में
*समस्त BSA, BEO, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें:*
आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा *दिसम्बर, 2023* तक अपने विद्यालयों को ” *निपुण विद्यालय*” बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
उक्त परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित निर्देश दिया जा रहे हैं :
1. मई माह के तृतीय मंगलवार को समस्त प्रदेश में *शिक्षक संकुल बैठकों* का गुणवत्तापूर्वक आयोजन *संलग्न एजेंडा* के अनुसार करना सुनिश्चित करें ।
2. समस्त शिक्षक संकुल माह मई में निम्नलिखित *Monthly tasks* पूर्ण करें :
i. मासिक शिक्षक संकुल बैठक निर्धारित एजेण्डा के अनुसार माह *मई, 2023 के तृतीय मंगलवार को अपराह्न 2-4 बजे* के मध्य आयोजित की जाये।
ii. समस्त शिक्षक संकुल द्वारा अपने विद्यालय को माह *दिसम्बर, 2023* तक निपुण विद्यालय बनाने हेतु *10 प्वाइन्ट टूलकिट* का उपयोग सुनिश्चित किया जाये । (संलग्न)
iii. समस्त शिक्षक संकुल अपने विद्यालय के शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत *निपुण लक्ष्य ऐप के महत्व व उपयोग* के संबंध में अवगत करायें तथा उससे संबंधित डिजिटल कंटेन्ट WhatsApp ग्रुप के माध्यम से साझा भी किये जायें। अपने संकुल के शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुये निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों को *अभ्यास* कराना सुनिश्चित किया जाये।
iv. निपुण भारत मिशन के अंतर्गत *2023-24 की एकेडमिक स्ट्रेटिजी* के बारे में शिक्षकों का उन्मुखीकरण करने के लिए *NIPUN Bharat Foundational Toolkit Youtube* के माध्यम से साझा की जा रही है। इस toolkit में निम्नलिखित 04 वीडियोज़ है:
1) *निपुण भारत की एकेडमिक स्ट्रेटिजी* bit.ly/NipunStrategy
2) *शिक्षण चक्र* bit.ly/ShikshanChakra
3) *संदर्शिका के उपयोग से भाषा पढ़ाना* bit.ly/LiteracySandarshika
4) *संदर्शिका के उपयोग से गणित पढ़ाना* bit.ly/MathsSandarshika
उक्त वीडियोज़ को शिक्षक संकुल बैठक व WhatsApp ग्रुप के माध्यम से सभी शिक्षकों को साझा किया जाये । (संलग्न)
v. अभिभावकों के मध्य बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये प्रत्येक शिक्षक संकुल द्वारा *10 अभिभावकों* से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जाये।
उपर्युक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करें , जिससे कि शिक्षक संकुल विद्यालयों को *दिसम्बर, 2023 तक निपुण विद्यालय* बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*