यूपी के हर गांव में खुलेगी काशी के मॉडल पर लाइब्रेरी्
वाराणसी, । जिले की तर्ज पर सूबे की हर ग्राम पंचायतों में मॉडल लाइब्रेरी खोली जाएगी। उनका मॉडल बनेगी बनारस की ग्रामीण लाइब्रेरी। प्रदेश सरकार इस सम्बंध में जल्द आदेश जारी करने जा रही है। कोलकाता स्थित राजा राममोहन राय पुस्तकालय फाउंडेशन ने बनारस में लाइब्रेरी पर काम शुरू करने के बाद अब प्रमुख सचिव शिक्षा व शासन में पत्राचार किया है।
वाराणसी में पहली बार गांवों के पंचायत व सामुदायिक भवन में जनसामान्य के लिए लाइब्रेरी खोली जा रही हैं। अब तक 101 लाइब्रेरी संचालित की जा चुकी है। यहां राजा राममोहन राय पुस्तकालय फाउंडेशन ने किताबें उपलब्ध कराई हैं। फाउंडेशन के महानिदेशक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कई वर्षों के प्रयास के बाद पहली बार गांव स्तर पर लाइब्रेरी खोलने की व्यवस्था शुरू हुई है।