लखनऊ। पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित कक्षा 10 से नीचे की कक्षाओं की छात्रवृत्ति योजना में छात्रों को समय से छात्रवृत्ति देने के लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित किया जाए। साथ की कक्षा दस से ऊपर की कक्षाओं की छात्रवृत्ति योजना में छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध रूप से छात्रवृत्ति देने का कार्य किया जाए।
यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में हर माह आवेदन करने वालों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यागंजनों के लिए संचालित की जा रही शादी अनुदान योजना की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं के लिए दिए गए बजट का जनपदवार अपडेट लिया जाए। विभागीय योजनाओ में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिव्यांगजनों के लिए स्थापित डॉ. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई।