● राज्य विश्वविद्यालय का सातवां स्थापना दिवस आज
● राष्ट्रीय संगोष्ठी में राज्यपाल ऑनलाइन होंगी शामिल
विवि में खुली कैंटीन
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 13 भवन लोकार्पित होकर उपयोग में लाए जा रहे हैं। जिनमें प्रशासनिक भवन, परीक्षा भवन, शिक्षकों एवं अधिकारियों के लिए आवास, कैंटीन आदि हैं। छात्राओं के लिए छात्रावास भी शुरू किया गया है। खेल मैदान, पुस्तकालय तथा आईटी सेंटर का निर्माण प्रगति पर है। इसके अगले सत्र से पूर्व पूर्ण होने की संभावना है। आईटी सुविधाओं के विकास एवं सफल संचालन के लिए 10 करोड़ की अक्षय निधि की स्थापना भी की गई है।
प्रयागराज, । प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय छठवां स्थापना दिवस शनिवार को होगा। इस दौरान तंबाकू निषेध पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ऑनलाइन शामिल होंगी। जबकि मुख्य वक्ता राजर्षि टंडन मुक्त विवि की कुलपति प्रो.सीमा सिंह होंगी। राज्य विवि की स्थापना 17 जून, 2016 को हुई थी। मण्डल के चारों जनपदों (प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर) के 653 महाविद्यालय इससे सम्बद्ध हैं, जिनमें 4.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। परिसर में स्नातकोत्तर के अतिरिक्त स्नातक एवं पीएचडी के 18 पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए गए हैं। शैक्षणिक विभागों की संख्या भी छह से बढ़कर 14 हो गई है। अगले सत्र से विधि, कम्प्यूटर विज्ञान, कृषि विज्ञान एवं फार्मेसी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।
विगत वर्षों में विश्वविद्यालय परिसर में राज्य सरकार द्वारा अनुदानित 13 शोध परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा विश्वविद्यालय के एक विभाग को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी प्राप्त हुआ है। विगत वर्षों में शिक्षकों द्वारा लगभग 100 शोध पत्र तथा 20 पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रूपये की अक्षय निधि संचित की गई है। विश्वविद्यालय नैक एवं एनआईआरएफ मूल्यांकन की दिशा में तेजी से अग्रसर है। अच्छी ग्रेडिंग के लिए आईक्यूएसी सेल की स्थापना की जा चुकी है।