बरेली। बरेली में अंतर्जनपदीय ट्रांसफर के लिए कुल 427 आवेदन आए। बीएसए विनय कुमार ने बताया, इनमें से 407 आवेदन मानकों के अनुसार सही पाए गए हैं। 20 आवेदन मानक पर खरे नहीं उतरे। इस कारण उन को फॉरवर्ड नहीं किया गया। कुल 26 शिक्षकों ने असाध्य रोग के आधार पर आवेदन किया था। इनमें से 12 शिक्षकों का दावा सही नहीं पाया गया। कुछ के पास अस्पतालों के सर्टिफाइड डॉक्यूमेंट नहीं थे जबकि कुछ ने उन बीमारियों के कागज लगा दिए थे जिनमें भारांक का लाभ नहीं मिल सकता है।
122
previous post