प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी छात्रों को सलाह दी है कि जल्द से जल्द एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) करा लें जिससे भविष्य में होने वाले विज्ञापन में आवेदन करने में उन्हें कोई असुविधा न हो। एक बार ओटीआर हो जाने के बाद उसमें अधिकतम तीन बार पुन संशोधन किया जा सकता है। ओटीआर प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण कर अभ्यर्थियों को ओटीआर पंजीकरण संख्या प्राप्त करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन न कर पाने की स्थिति में अभ्यर्थी स्वत जिम्मेदार होंगे। ओटीआर प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट https// uppsc. up. nic. in पर वांछित सूचनाएं भरकर पूरी की जा सकती है।
113
previous post