प्रयागराज। भारांक का लाभ लेने वाले शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन सीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 29 जून को सभी बीएसए को भेजे पत्र में लिखा है कि कार्यमुक्त करने से पहले भारांक के लिए प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों या अभिलेखों का सत्यापन पांच सदस्यीय कमेटी करेगी। मुख्य विकास अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष और बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और जिलाधिकारी की ओर से नामित जिला स्तरीय अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। फर्जी व कूटरचित साक्ष्य, प्रमाण पत्र व अभिलेख के आधार पर भारांक का लाभ मिलने की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही होगी
126