प्रयागराज। बीएड की प्रवेश परीक्षा जिले के 107 केंद्रों पर 15 जून को होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 42 हजार परीक्षार्थी शमिल होंगे। इस बार शंकरगढ़, हंडिया, सोरांव, फूलपुर जैसे क्षेत्रों में केंद्र बनाए गए हैं।बड़े इंटर कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह को निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा केंद्र तय कर दिए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर जांच के प्रबंध होंगे।
121
previous post