उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को लखनऊ में यूपी की बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। श्री रावत ने लखनऊ में समग्र शिक्षा परियोजना कार्यालय में यूपी के अधिकारियों के साथ बैठक की और यहां की शिक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जाना। इस दौरान उनके समक्ष अधिकारियों की यहां की शिक्षा व्यवस्था का प्रस्तुतिकरण भी किया गया जिसकी उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना की।
उन्हें बताया गया कि निपुण भारत मिशन के तहत कैसे अकादमिक रिसोर्स पर्सन तथा स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सहयोग से निपुण विद्यालय तैयार हो रहा है। यह भी बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा के पांच पोर्टल विकसित कर कार्यों को आसान बनाया गया है। साथ ही “पंख” पोर्टल के माध्यम से बच्चों के कैरियर काउंसिलिंग की जा रही है जिसमें आठ लाख बच्चों का पंजीयन किया गया है।