लखनऊ। पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे तदर्थ शिक्षकों के लाउडस्पीकर जब्त कर लिये। पुलिस और शिक्षकों की बीच कहासुनी हुई लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। हालांकि शिक्षकों ने याचना कार्यक्रम जारी रखा। प्रदेश भर के तदर्थ शिक्षक एक साल से बकाया वेतन के भुगतान के लिए 10 दिन से शिविर कार्यालय में धरना दे रहे हैं। गुरूवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे शिक्षक हनुमान चालीसा का पाठ और सीता राम नाम जाप कर रहे थे।
तभी एक जीप में पहुंची पुलिस ने शिक्षकों से याचना कार्यक्रम बंद करने को कहा। शिक्षकों ने विरोध किया। वार्ता का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने लाउडस्पीकर बंद करा दिया और इसे उतरवाकर जब्त कर लिया। प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने बताया कि 10 दिन से तदर्थ शिक्षक धरना व याचना कार्यक्रम कर रहे हैं। इसके बावजूद विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मिलने नहीं आया है। न ही कोई आश्वासन मिला है। तदर्थ शिक्षकों का वेतन रोका जाना गलत है। जरूरत पड़ने पर कर्मचारी संगठन शिक्षकों के साथ सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेंगे। इससे पहले याचना कार्यक्रम में कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे समेत दूसरे संगठनों के प्रमुख आकर तदर्थ शिक्षकों की मांगों का समर्थन कर चुके हैं। प्रदेश के एडेड माध्यमिक स्कूलों में तैनात तदर्थ शिक्षक पांच जून को वेतन बहाली व सेवा सुरक्षा ़को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक और शिक्षा महानिदेशक से मुलाकात कर चुके हैं।