वीडीओ भर्ती 96 और सॉल्वर गिरफ्तार
लखनऊ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्देशन में एसटीएफ और प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), ग्राम पंचायत अधिकारी की पुनर्परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते हुए 96 मुन्ना भाइयों व सॉल्वरों को पकड़ा गया। पहले दिन 99 को पकड़ा गया था। दो दिनों में 195 को पकड़ा गया। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि वीडीओ भर्ती पुनर्परीक्षा के लिए प्रदेश के 20 जिलों में 737 केंद्र बनाए गए। परीक्षा सोमवार और मंगलवार को आयोजित की गई। जांच की खौफ से 36 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए। आयोग अध्यक्ष ने बताया कि 1427172 को परीक्षा देनी थी। दोनों दिनों को मिलाकर 514206 ने परीक्षा दी और 912966 ने परीक्षा छोड़ी।