प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2016 व 2021 की प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों ने तैनाती की मांग को लेकर सोमवार को आठवें दिन शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि नियमावली में संशोधन हो चुका है और हाईकोर्ट की डबल बेंच का आदेश भी आ चुका है। परंतु अभी तक निदेशालय की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं हुआ। धर्मेंद्र यादव, ललित तिवारी, डॉ. हरिलाल, विजयानंद तिवारी आदि मोजूद रहे।
149