लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में खाली पदों के सापेक्ष तैनात तदर्थ शिक्षकों की समस्या समाप्त नहीं हो रही है। एक साल से वेतन न मिलने से नाराज शिक्षकों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर सचिव दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद व माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके गुप्ता से मिलकर एक साल से बाधित वेतन जारी करने की मांग की। तदर्थ माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एक सप्ताह में अगर वेतन नहीं किया तो निदेशालय पर डेरा डालेंगे और धरना देंगे।
ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र नाथ उपाध्याय, पवन कुमार जयसवाल, अरविंद कुमार चौधरी आदि शिक्षक उपस्थित थे ।