प्रदेश के 36 आबकारी अधिकारी इधर से उधर
लखनऊ। तबादला नीति 2023-24 में दिए गए निर्देशानुसार 36 सहायक आबकारी आयुक्त-जिला आबकारी अधिकारियों को उनके वर्तमान स्थान से बदलाव करते हुए नई जगहों पर स्थानान्तरित किया गया है। साथ ही एक नव प्रोन्नत सहायक आबकारी आयुक्त की तैनाती भी की गई है।
आबकारी आयुक्त सेंथिल एस.पाण्डियन सी. ने बताया कि सहायक आबकारी आयुक्त-जिला आबकारी अधिकारी के पदों पर राजेश त्रिपाठी को बस्ती, उमेश चन्द्र पाण्डेय को जौनपुर, मृत्युन्जय प्रताप सिंह को बलरामपुर, सुबोध कुमार को गौतमबुद्धनगर, कुलदीप दिनकर को बाराबंकी, अखिलेश कुमार सिंह को अम्बेडकरनगर, अनूप शर्मा को एटा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा को महोबा, अतुल कुमार श्रीवास्तव को गोण्डा में तैनात किया गया है। इसके अलावा सहायक आबकारी आयुक्त डिस्टलरी के पद पर सत्य प्रकाश पाण्डेय को जैन आसवनी, बीरबल प्रसाद मानिक को प्रवर्तन 1 लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। सरकार ने शुक्रवार को चार जिलों के एसपी समेत 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। अयोध्या, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद व बलिया में पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।
डीआईजी रेंज मुरादाबाद शलभ माथुर को डीआईजी रेंज अलीगढ़, अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर भारती सिंह को अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, डीआईजी रेंज अलीगढ़ आनंद राव कुलकर्णी को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर, अयोध्या के एसएसपी-डीआईजी मुनिराज जी को डीआईजी रेंज मुरादाबाद, एसपी बलिया राजकरन नैय्यर को एसएसपी अयोध्या, एसपी प्रतीक्षारत आशीष श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद रवि कुमार को पुलिस उपायुक्त आगरा, एसपी फर्रुखाबाद अशोक कुमार मीना को एसपी शाहजहांपुर, एसपी प्रतीक्षारत शुभम पटेल को पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद, पुलिस उपायुक्त आगरा विकास कुमार को एसपी फर्रुखाबाद तथा एसपी शाहजहांपुर एस. आनंद को एसपी बलिया के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।