लखनऊ। आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने बताया है कि इस वर्ष 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम हर घर-आंगन योग, रखी गई है। जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को कल्याण एवं आरोग्य प्राप्त हो सके।
दयालु ने बताया कि 21 जून के मुख्य समारोह को सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगरीय निकायों में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को योग का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस वर्ष 15 से 21 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसका शुभारंभ गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और आयुष मंत्री डा. दयालु, वन पर्यावरण मंत्री डा. अरुण सक्सेना द्वारा किया जाएगा।