वर्ष 2022 में आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने का ठेका लेने के आरोपित अंकुर कुमार उर्फ अमित कटियार को लखनऊ एसटीएफ ने नैनी से गिरफ्तार कर लिया। अंकुर काफी दिनों से फरार था। उस पर इनाम घोषित था।
लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने और भर्ती कराने का ठेका लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ एसटीएफ ने किया था। तब कई आरोपित जेल गए थे। इसी मामले में अंकित उर्फ अमित पुत्र रामदत्त निवासी पीतांबरपुर सिकंदरा कानपुर देहात फरार हो गया था। इस आरोपित पर इनाम घोषित हुआ था। काफी दिनों से एसटीएफ इसे तलाश रही थी। सटीक सूचना पर लखनऊ एसटीएफ ने गुरुवार को नैनी इलाके में नए यमुना पुल के पास से आरोपित को दबोच लिया। उसे नैनी थाने में दाखिल किया गया है।
एसटीएफ के निरीक्षक हेमंत भूषण के मुताबिक, पकड़े गए आरोपित ने बताया कि वह आशुतोष के मार्फत डॉ. मुरली मनोहर जोशी इंटर कालेज नैनी के प्रबंधक के संपर्क में आया था। इसके बाद कई परीक्षाओं में नकल का ठेका लेने लगा। लेखपाल भर्ती परीक्षा में गिरोह के साथ मिलकर काम किया। पेपर सॉल्व कराकर व्हाट्सएप के जरिए भेजने लगा। मामले में नैनी थाने में कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था।