● आवेदन 30 जून से 20 जुलाई तक होगा
● 27 जुलाई तक किया जा सकेगा संशोधन
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दंत स्वास्थ्य विज्ञानी (डेंटल हाईजिनिस्ट) के 288 पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए 30 जून से 20 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसमें किसी तरह का संशोधन 27 जुलाई तक किया जा सकेगा।
आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने शनिवार को आवेदन संबंधी आदेश जारी किया। इसके मुताबिक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2022) वाले पात्र होंगे। दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 264 पद सामान्य चयन और 24 पद विशेष चयन के लिए हैं। आयोग की वेबसाइट http//upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। सभी वर्गों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों से बाद में परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। इसे जमा करने के बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।
सामान्य चयन में 106 पद अनारक्षित, 56 अनुसूचित जाति, पांच अनुसूचित जनजाति, 71 अन्य पिछड़ा वर्ग और 26 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों यानी ईडब्ल्यूएस के लिए रखा गया है। विशेष चयन में 11 पद एससी और 13 पद एसटी वर्ग के लिए है।