प्रयागराज। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों से संबद्ध अनुदानित प्राइमरी प्रभाग में शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक के छह जून के आदेश में संशोधन किया गया है। शासनादेश में लिखा था कि यदि चयन की कार्यवाही प्रस्तावित हो तो उसे भी किसी दशा में पूर्ण न किया जाए। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) अनिल भूषण चतुर्वेदी ने 27 जून को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है किायन की कार्यवाही प्रस्तावित हो किन्तु पूर्ण न हुई हो तो उसे निरस्त कर दिया जाए।
प्रदेशभर में हजारों दिव्यांग, महिला, एकल अभिभावक, गंभीर बीमारी से ग्रसित, दंपति शिक्षकों को भी उनके घर अथवा पति/पत्नी के विद्यालय से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित स्कूलों में नियुक्ति देने के बाद विभाग और सरकार भूल चुकी है।
-अनिल राजभर, शिक्षक