आजमगढ़, । बेसिक शिक्षा विभाग में 25 शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए किए गए आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। इसका कारण त्रुटियां बताई जा रही हैं। अब वे अपने गृह जनपद में नहीं जा सकेंगे।
जिले के 2702 परिषदीय स्कूलो में 14009 शिक्षकों की तैनाती है। इन विद्यालयों में साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। शासन की तरफ से छह जून से 17 जून के बीच जनपदीय व अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षकों से आनलाइन आवेदन लिए गए थे।
अंतिम तारीख तक अंतरजनदीय स्थानांतरण के लिए कुल 440 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इनमें 415 आवेदन स्वीकृत हुए, तो वहीं 25 आवेदन निरस्त कर दिए गए। 415 शिक्षक आवेदन स्वीकृत होने के बाद अपने गृह जनपद में जाने के लिए विभाग के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी बीएसए मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच में अलग-अलग कारणों के चलते 25 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। उनका कहना रहा कि कई आवेदनों में तमाम त्रुटियां मिलीं