प्रयागराज,। वीडीओ भर्ती परीक्षा मंगलवार को संपन्न हुई। दूसरे दिन 63 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दो पालियों में पंजीकृत 25008 अभ्यर्थियों में से 9319 (37.27 प्रतिशत) उपस्थित रहे। 15685 या 63 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। पहली पाली में 12504 अभ्यर्थियों में से 4549 उपस्थित और 7955 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 12504 अभ्यर्थियों में से 4774 उपस्थित रहे। परीक्षा के लिए जिले में 30 केंद्र बनाए गए थे। वीडीओ भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र में रीजनिंग के सवालों ने अभ्यर्थियों को थोड़ा छकाया। सीएवी इंटर कॉलेज केंद्र में वाराणसी से परीक्षा देने पहुंचे राहुल कुमार वर्मा, धर्मराज पटेल व सच्चिदानंद यादव ने बताया कि हिन्दी के प्रश्न आसान थे। रीजनिंग में पहेली परीक्षण और कथन निष्कर्ष से कठिन प्रश्न आए थे। दीपक कुमार ने बताया कि सामान्य अध्ययन में इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजव्यवस्था के प्रश्न सामान्य थे।
114
previous post