👉 शिक्षक / शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन दिये गये निर्देश के अनुसार भरा जायेगा। रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए शिक्षक / शिक्षिका स्वयं उत्तरदायी होंगे।
👉 शिक्षक / शिक्षिका द्वारा भरा गया रजिस्ट्रेशन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वार सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका के रजिस्ट्रेशन पत्र के सत्यापन की कार्यवाही की जारेगी। सत्यपनोपरान्त सम्बन्धित शिक्षक/ शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन पत्र मान्य होगा।
👉 रजिस्ट्रेशन पत्र के सत्यापन होने के उपरान्त शिक्षक/ शिक्षिका द्वारा लॉगिन किये जाने पर जनपद के पात्र अध्यापकों के रजिस्ट्रेशन का विवरण प्रदर्शित हौंगा।
👉 शिक्षक, शिक्षिका जिसके साथ अन्त: जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है उस शिक्षक / शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालने के उपरान्त शिक्षक/शिक्षिका जिसके साथ अन्त: जनपरीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है के मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। शिक्षक/शिक्षिका द्वारा ओटीपी सम्बन्धित
शिक्षक/ शिक्षिका के साथ साझा किया जायेगा जिसे निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरांत एक दूसरे शिक्षक/शिक्षिक का आवेदन पत्र अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु मान्य हो जायेगा
*🕹️ सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि म्यूचुअल ट्रांसफर के दिए हुए लिंक को अपने जिले के सभी ग्रुप मे शेयर करें, जिससे अधिक से अधिक शिक्षकों को अपने म्यूचुअल साथी मिल सकें।*
*➡️ Mutual Transfer*
*🔴 Telegram Group link 👇*
https://t.me/+ILfubc4_ywljYjY9
*🙏🏻ट्रांसफर संबंधी सटीक खबरों के लिए जुड़े*
*📎Group link*
https://chat.whatsapp.com/G5UfEiPKEz9LXsJgCogjqR