प्रयागराज, । जिले के दो लाख पांच हजार 578 किसान ऐसे हैं जिन्होंने बिना ई-केवाईसी के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 किस्तें प्राप्त कर लीं। कृषि विभाग की ओर से हर बार चेतावनी दी गई, लेकिन खाते में राशि भी भेजी गई। 14वीं किस्त जारी करने से पहले एक बार फिर ई-केवाईसी की बात सामने आई है। कृषि विभाग का दावा है कि 10 जून तक अगर किसानों ने ई-केवाईसी न कराई तो 14वीं किस्त किसी भी हालत में नहीं आएगी। 14वीं किस्त 15 जून को खाते में जानी है।
जिले में लगभग छह लाख 50 हजार किसान ऐसे हैं जो किसान सम्मान निधि के पात्र हैं। पिछले कुछ सालों में विभाग ने अभियान चलाया तो लगभग चार लाख 50 हजार किसानों ने ई-केवाईसी कराई, लेकिन दो लाख पांच हजार 578 किसान ऐसे हैं जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है इसमें सबसे खराब स्थिति हंडिया की है। हंडिया में 43 हजार 262 किसानों ने तो सोरांव में 42 हजार 387 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। इस सूची में सदर तहसील का नाम है। तहसील सदर में सबसे कम 8066 किसान हैं जिनकी ई-केवाईसी होना अभी बाकी
छूटे किसानों की संख्या
तहसील किसानों की संख्या
सदर 8066
बारा 12445
हंडिया 43262
करछना 39720
कोरांव 12254
मेजा 22450
फूलपुर 24993
सोरांव 42387
● ऐसे किसान जिनका आधार लिंक मोबाइल नंबर अभी काम कर रहा है, वह पीएम किसान जीओआई एप के जरिए ओटीटी मंगाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। या फिर कॉमन सर्विस सेंटर या कृषि बीज भंडार से संपर्क कर सकते हैं।
● ऐसे किसान जिनका आधार लिंक मोबाइल नंबर वर्तमान में सक्रिय नहीं है, उन्हें कृषक आधार संशोधन केंद्र से मोबाइल लिंक कराना होगा। जिसके बाद कृषक पीएम किसान जीओआई एप के जरिए ओटीटी मंगा कर आवेदन कर सकते हैं।
● प्रत्येक ग्राम पंचायत में कृषि विभाग की ओर से शिविर लगाया जा रहा है, सभी किसानों को 10 जून तक उन्हें अपना आधार लिंक कराना होगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त 15 जून को खाते में जानी है। किसानों को 10 जून तक हर स्थिति में ईकेवाईसी करानी है। जिले में दो लाख से अधिक किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक ईकेवाईसी नहीं कराई है। अगर इन लोगों ने ईकेवाईसी न कराई तो 14वीं किस्त से महरूम रह जाएंगे। वीके शर्मा, उप निदेशक कृषि
नियुक्ति :विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी
नियुक्तिविजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं। उन्हें डीजी सीबीसीआईडी और निदेशक विजिलेंस के साथ अतिरिक्त रूप से डीजीपी का कार्यभार सौंपा गया है। बुधवार को पुलिस मुख्यालय पहुंच कर उन्होंने डॉ. आरके विश्वकर्मा से डीजीपी का पदभार ग्रहण किया। डॉ. विश्वकर्मा दो महीने तक कार्यवाहक डीजीपी रहे।
कार्यवाहक डीजीपी रहे डॉ. डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. आरके विश्वकर्मा को 31 मार्च 2023 को डीजीपी का पदभार सौंपा गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की ओर से आदेश जारी किए जाने के बाद विजय कुमार मुख्यालय पहुंचे। मूलत झांसी के रहने वाले विजय कुमार लखनऊ व गोरखपुर समेत छह जिलों में पुलिस कप्तान रहे हैं। वह आगरा, कानपुर व गोखपुर जोन के आईजी भी रहे।