शाहजहांपुर ज़िले में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए 1700 शिक्षकों ने आवेदन किया, जिसमें से 470 ट्रांसफर होने हैं। इसमें 200 शिक्षकों ने खुद को असाध्य बीमारी से पीड़ित बताया। 50 दिव्यांग शिक्षकों ने भी आवेदन किया। मेडिकल बोर्ड ने असाध्य रोग से पीड़ित होने का दावा करने वाले सभी 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच की। इसमें 145 शिक्षक असाध्य रोग से पीड़ित नहीं माने गया। केवल 55 शिक्षक ही ऐसे थे, जो वास्तव में असाध्य रोग से पीड़ित हैं। 50 दिव्यांग में से 48 को सही माना गया। दो शिक्षकों के दावे को रिजेक्ट कर दिया गया।
164
previous post