लखनऊ/कच्छ/अहमदाबाद, चक्रवाती तूफान बिपारजॉय गुजरात के जखौ बंदरगाह के पास गुरुवार देर रात टकरा गया। इस दौरान तेज हवाएं चलने और भारी बारिश के चलते कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई। इसके चलते राजस्थान, दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो चुका है।
उत्तर प्रदेश पर इस चक्रवाती तूफान का असर रविवार शाम से शुरू होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार रविवार 18 जून को पश्चिमी यूपी में 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और बारिश होगी। अगले दिन तूफान का असर पूर्वी यूपी पर भी आएगा। इस दिन पूर्वी यूपी में एक या दो जगह पर भारी बारिश भी हो सकती है।
अगले दिन मंगलवार 20 जून को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार हैं। शनिवार को भी पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मगर यह बारिश चक्रवातीय तूफान के असर की वजह से नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर पर केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगी। 21 और 22 जून को पूर्वी-पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश या बौछारें पड़ने की सम्भावना है।
लखनऊ की आधा दर्जन से अधिक उड़ानें प्रभावित तूफान बिपारजॉय ने विमानों की समय सारिणी बिगाड़ दी है। शुक्रवार को लखनऊ की आधा दर्जन फ्लाइट लेट रहीं। लगातार दूसरे दिन अहमदाबाद से लखनऊ के बीच की उड़ान 6ई 935 लेट रही। मुम्बई से लखनऊ के बीच एयर एशिया की उड़ान संख्या क्यूपी 1123 लेट रही। सूत्रों के अनुसार फिलहाल तटवर्ती एयरपोर्टों पर तेज झोंके जारी हैं। ऐसे में शनिवार तक उड़ानें लेट हो सकती हैं।
दक्षिण राजस्थान में भारी बारिश की आशंका राजस्थान के दक्षिण हिस्से में बारिश के आसार हैं। बारिश से बाढ़ आ सकती है। गुजरात में तैनात एनडीआरएफ की 18 टीमें राजस्थान के संपर्क में हैं। तबाही के निशान P08