लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम चल रहे हैं। इनके माध्यम से हम 7.5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। इसके लिए उद्यमियों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि एमएसएमई विभाग पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर जमीन चिन्हित कर एमएसएमई क्लस्टर विकसित करें।
लखनऊ, वाराणसी व आगरा में जल्द बनाएं यूनिटी मॉल सीएम योगी ने मंगलवार को ये बातें अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 पर लोकभवन में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में कही। इसमें एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये के कर्ज बांटे गए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लखनऊ, वाराणसी और आगरा में यूनिटी मॉल बनाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाएं। वहां पर अच्छे गेस्ट हाउस और हॉस्टल बनाया जाए। एमएसएमई सेक्टर के उद्यमियों को जरूरत अनुसार सुविधा दी जाए।