प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा विभाग की एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 के लिए 48 जिलों से एक भी विद्यार्थी ने फॉर्म नहीं भरा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 18 जून को होने जा रही परीक्षा में प्रदेशभर के 27 जिलों के मान्यता प्राप्त स्कूलों में आठवीं के 1482 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। छात्रसंख्या कम होने का सबसे मुख्य कारण छात्रवृत्ति की राशि बहुत कम होना है। मेधावियों को प्रतिमाह अधिकतम 100 रुपये मिलते हैं।
पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 238 छात्र कानपुर नगर और 227 गाजियाबाद से पंजीकृत हैं। देवरिया के 163, प्रयागराज 148, कासगंज से 115 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। जबकि लखीमपुर खीरी से मात्र दो, गोंडा-शाहजहांपुर से तीन-तीन, मैनपुरी से सात, झांसी दस, चित्रकूट 11, चंदौली 12, बांदा 18, गोरखपुर व मिर्जापुर से 19-19 बच्चों ने ही छात्रवृत्ति परीक्षा में रुचि ली है। इस परीक्षा में 15 वर्ष तक की आयु वाले छात्र ही सम्मिलित हो सकते है। प्