निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ” जनभागीदारी “कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश जारी
सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO एवं DCs कृपया ध्यान दें-
अवगत कराना है कि देश में आयोजित हो रहे जी -20 सम्मेलन के क्रम में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार दिनांक 1 से 15 जून 2023 तक जनभागीदारी कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके अंतर्गत निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 तथा डिजिटल लर्निंग के क्षेत्र में विभाग द्वारा की जा रही पहल के संबंध में शिक्षकों, अभिभावकों, समुदाय, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया को जागरूक किए जाने हेतु निम्नलिखित गतिविधियां क्रियान्वित की जानी हैं-
- समर कैंप का आयोजन।
- निपुण टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन।
- गृह भ्रमण।
- जनपद, मण्डल एवं राज्य स्तर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन।
- आयोजित कार्यक्रमों का अभिलेखीकरण। अतः संलग्न निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रगति से राज्य परियोजना कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। आज्ञा से, महानिदेशक
स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश