प्रयागराज। साइबर ठग यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को भी नहीं बख्श रहे हैं। पहले बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में नंबर बढ़वाने के बहाने फोन करके ठगी कर रहे थे। अब स्क्रूटनी में अंक बढ़ाने और फेल-पास कराने का लालच देकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों से धन की मांग कर रहे हैं। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को साइबर ठगों से सावधान रहने की चेतावनी दी है। सचिव की ओर से सार्वजनिक सूचना जारी की गई है।
81