प्रमोशन के लिए तबादले पूरे होने का इंतजार
लखनऊ
फरवरी से चल रही प्राइमरी शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया अब तबादलों के बाद ही हो सकेगी। इसकी वजह है कि प्रमोशन पहले कर दिए गए तो फिर वह स्थान खाली हो जाएगा। दोनों प्रक्रिया एक साथ चलेंगी तो शिक्षक दोहरे तबादले को लेकर असमंजस में रहेंगे।
शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया फरवरी में शुरू हुई थी। उसके बाद से वरिष्ठता सूची तैयार करने में ही चार महीने बीत गए। पोर्टल पर वरिष्ठता सूची अपलोड करने के लिए 11 बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई। यह सूची 19 मई को अपलोड की जा सकी। इस बीच अंत: जनपदीय और फिर अंतरजनपदीय तबादलों के आदेश जारी हो गए। ऐसे में शिक्षक असमंजस में हैं कि वे क्या करें? जब प्रमोशन होगा तो भी स्कूल बदलेगा। फिर वे तबादले के लिए आवेदन करें या न करें? उधर, 19 मई के बाद से अब तक प्रमोशन के संबंध में विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस बारे में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद कहते हैं कि प्रमोशन बाद में ही करना उचित होगा। कोशिश यह है कि तबादले गर्मी की छुट्टियों में पूरे कर लिए जाएं।
रिटायरमेंट में पांच साल तो म्यूचुअल ट्रांसफर नहीं
प्रदेश के जिन बेसिक शिक्षकों का रिटायरमेंट 5 साल से कम रह गया है, उनका अतः जनपदीय म्युचुअल ट्रांसफर नहीं होगा। म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए मंगलवार को पोर्टल खोले जाने के साथ ही रजिस्ट्रेशन के बारे में निर्देश जारी कर दिए गए। इनमें कहा गया है कि 6 जून को जिनकी सेवाएं पांच वर्ष से कम हैं, वे इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। मानव सपदा पोर्टल पर शिक्षकों को आवेदन की प्रक्रिया भी समझाई गई है। इसमें जिला सतर पर डायट प्रचार्य की अध्यक्षता में एक कमिटी भी गठित की गई है। डीआईओएस, बीएसए और वित्त एव लेखाधिकारी इस समिति के सदस्य होंगे। नगर सेवा सवर्ग से नगर सेवा सवर्ग में और ग्रामीण सेवा सवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग में ही तबादले किए जा सकेंगे।