प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अध्यापक भर्ती 2018 के तहत प्रतीक्षा सूची से चयनित 911 अभ्यर्थियों में सर्वाधिक 431 हिंदी के शिक्षक बने हैं। पूर्व चयनित अभ्यर्थियों के अभ्यर्थन निरस्त होने के बाद रिक्त 946 पदों के सापेक्ष आयोग ने 911 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इनमें हिंदी (पुरुष शाखा) के 255 व हिंदी (महिला शाखा) की 176 अभ्यर्थी शामिल हैं। कला (पुरुष)129 व कला (महिला) 67, सा. विज्ञान (पुरुष) 98 व सामाजिक विज्ञान (महिला) 87, अंग्रेजी (पुरुष) 42 व अंग्रेजी (महिला) 38, जबकि जीव विज्ञान महिला शाखा में 19 का चयन हुआ।
73
previous post