340 स्कूलों में किचन गार्डेन को दिए गए 17 लाख रुपये
लखीमपुर। बेसिक के स्कूलों में किचन गार्डेन तैयार करने को शासन ने 17 लाख रुपये दिए हैं। प्रति स्कूल पांच हजार रुपये जिले के 340 स्कूलों को दिए गए हैं। इस धनराशि से स्कूल परिसर में किचन गार्डेन तैयार करना है। इससे स्कूल परिसर की जमीन पर हरी सब्जियां उगाई जाएंगी। वहीं बच्चों को भी किचन गार्डेन कैसे तैयार होता है। पौधों की देखभाल, सिंचाई, निराई आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे बच्चों की जानकारी बढ़ेगी। डीसी एमडीएम ऋतुराज सिंह ने बताया कि 340 स्कूलों में किचन गार्डेन बनाने को शासन से धनराशि मिली है।
लखीमपुर, संवाददाता। बेसिक के स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हर स्कूल में पिछले शैक्षिक सत्र 2022-23 में जितने नामांकन थे उतने ही नामांकन करने का निर्देश स्कूलों को दिया गया। लेकिन प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन की फीडिंग जो सामने आई उसमें 101 प्राथमिक स्कूल व 27 संविलियन स्कूलों में कक्षा एक में नामांकन शून्य दिख रही है। इसी तरह से 21 उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा छह में एडमिशन शून्य है। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी की है।
बेसिक के स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने, आउट आफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन स्कूलों में करना है। जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया। बीएसए प्रवीण तिवारी ने प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन का डाटा देखा तो दंग रह गए। पता चला कि 101 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं, जिनमें कक्षा एक में एक भी नामांकन पोर्टल पर दर्ज नहीं हुआ है। इसी तरह से 27 संविलियन स्कूल ऐसे हैं जिनमें कक्षा एक में नामांकन शून्य दिखी। इसी तरह से 21 उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा छह में एडमिशन शून्य दिख रही है। यह आंकड़े देखकर बीएसए ने नाराजगी जताई। सभी बीईओ व इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर नामांकन के सम्बंध में स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने बताया कि स्कूलों में नामांकन लगातार चल रहा है। जिन स्कूलों में नामांकन का लक्ष्य पूरा नहीं होगा वहां शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिन्हित कर स्कूलों में नामांकन कराना है।