भीख मांगने वाले बच्चे स्कूल में पढ़ेंगे
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को गरीब बच्चों को किताबें, कॉपियां और स्कूल यूनिफॉर्म दी।
भीख मांगने वाले बच्चे स्कूल में पढ़ेंगे
लखनऊ, । कभी सड़कों, चौराहों या स्टेशन पर भीख मांगते थे। अब सरकारी स्कूल में दाखिला मिल गया। जिलाधिकारी के हाथों स्कूल ड्रेस, कॉपी किताबें मिलीं। इन बच्चों की मांएं किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएंगी। उनको स्वयं सहायता समूह से जोड़ दिया गया। स्वरोजगार से अपने परिवार की किस्मत बदलेंगी।
केन्द्र सरकार की परियोजना के अन्तर्गत डीएम ने अन्य योजनाओं की मदद से सड़क पर पल रहे बच्चों को मुख्य धारा में ला दिया।
ऐसे 103 बच्चों को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल यूनिफार्म, कॉपी कितबों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लिखी पुस्तक ‘एक्जाम वारियर’ भेंट की। डीएम के निर्देश पर इन बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) से जोड़ा जा रहा है। डीएम ने बताया कि इन बच्चों की 50 माताओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों को प्राथमिक स्कूलों में दाखिला दिया गया है। बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत माह में 2500 रुपये दिए जाएंगे ताकि पढ़ाई हो सके।