प्रयागराज। मुख्यमंत्री अभ्युदय के लिए प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पास जीआईसी परिसर में संचालित कोचिंग में यूपीएससी, यूपीपीएससी, जेईई, नीट की निशुल्क कोचिंग कक्षाओं और डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास चांदपुर सलोरी में एनडीए और सीडीएस की निशुल्क कोचिंग की कक्षाओं का संचालन होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आदेवन पत्र विकास भवन में समाज कल्याण विभाग में छह से 15 जुलाई के बीच सुबह 10 से शाम चार बजे तक जमा कर सकते हैं। सभी प्रमाणपत्रों को स्वप्रमाणित छाया प्रतियां देना होगा। प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
88
previous post