बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतरजनदीय स्थानांतरण में एक बहुत दिलचस्प तथ्य सामने आया है। स्थानांतरण लेकर जिले में आने वाले शिक्षकों में से 27 प्रतिशत ने अपने पर आपको एकल अभिभावक दिखाया है। यानि इनका अपने पति या पत्नी से तलाक हो चुका है। माना जा रहा है. कि अपने जिले में स्थानांतरण पाने के लिए इन शिक्षकों ने कानूनी रूप से अपनी जीवनसाथी से कागजों पर तलाक लिया है, हालांकि ये अभी भी साथ ही रह रहे हैं।
202