प्रयागराज, । आरआरसी लेवल वन 2019 ग्रुप डी भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को खाली पद होने के बावजूद न रखे जाने का मामला बुधवार को रेलवे के आला अफसरों तक पहुंच गया। बुधवार को भी अभ्यर्थियों ने आरआरसी कार्यालय के सामने हंगामे की कोशिश की। अभ्यर्थियों से मिलने चेयरमैन डॉ. आशीष सचान मुख्यालय पहुंच गए। उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की। इसके बाद नाराज अभ्यर्थियों ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय पर सीपीओ को लिखित शिकायत दी।
अभ्यर्थियों के विरोध पर अंत में रेलवे अफसरों ने साफ किया कि अभी भर्ती बंद नहीं हुई है। इसी महीने चौथा पैनल गठित होगा। इससे 577 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थियों को बताया गया कि कई का मेडिकल परीक्षण फिर से होगा। फिंगर प्रिंट, हस्ताक्षर, लिखावट में अंतर आदि की वजह से अंतिम सूची में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, अभ्यर्थियों को गलतफहमी हो गई है। अभी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। चौथा पैनल गठित होगा। इसमें सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती प्रक्रिया से किसी को भी बाहर नहीं किया गया है। भर्ती में कुल 4730 पद हैं। इसके लिए 4653 अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया था। अंतिम चयन के लिए इसके अब तक तीन पैनल गठित हुए हैं जिसमें पहले पैनल में 2103, दूसरे पैनल में 1909, तीसरे पैनल में 64 अभ्यर्थियों को जगह मिली है। कुल 4076 अभ्यर्थी अब पैनल में शामिल हो चुके हैं। इस हिसाब से अभी 577 अभ्यर्थी बचे हुए हैं। जबकि भर्ती में रिक्त पद और अब तक पैनल में शामिल अभ्यर्थियों से पद भर भी दिए जाएं तो सीधे तौर पर 665 पद खाली हैं। इसमें विभिन्न मदों से कुछ को समायोजित भी किया जाएगा।