सम्मेलन में उठेगा शिक्षक भर्ती मुद्दा
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की प्रयागराज शाखा के 39वें स्थापना दिवस पर वरिष्ठ सीए को सम्मानित किया गया। ●
प्रयागराज। 15 जुलाई को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में संयुक्त युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठेगा। शिक्षक भर्ती आंदोलन की अगुवाई कर रहे रजत सिंह ने बुधवार को अल्लापुर में छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि सरकारी आंकड़ों में भी परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख पद रिक्त हैं। इसके बावजूद सरकार की मंशा शिक्षक भर्ती निकालने की नहीं है। युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि 20 जुलाई से होने वाले मानसून सत्र में रोजगार अधिकार के लिए विधेयक पेश होना चाहिए।