प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षाओं को और पारदर्शी बनाने के लिए बायोमीट्रिक पहचान और बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की सीसीटीसी कैमरे के जरिये सीधी मॉनीटरिंग करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करेगा। आयोग ने अनुभवी एजेंसियों से 28 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। आयोग की ओर से पीसीएस, समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ), अपर निजी सचिव (एपीएस), एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, प्रवक्ता भर्ती सहित सभी लिखित परीक्षाओं में बायोमीट्रिक पहचान एवं बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा और परीक्षा के दौरान आयोग के अफसर कंट्रोल रूम से केंद्रों पर सीधे नजर रख सकेंगे।
174
previous post