प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को उद्योग बंधु की बैठक संगम सभागार में हुई। उद्यमियों से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता से निस्तारित करने और बैठक में अनुपस्थित चार अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने को कहा।
बैठक की शुरूआत नवनियुक्त उपायुक्त उद्योग शरद टंडन से उद्यमियों का परिचय कराते हुए की गई। बैठक में अनुपस्थित अभिहित अधिकारी, सचिव मंडी, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई एवं जिला उद्यान अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए इसका कारण स्पष्ट करने को कहा गया। बैठक में व्यापारियों ने बिजली एवं पार्किंग की समस्या रखी, जिसे अविलम्ब दूर करने का कहा गया। फूलपुर औद्योगिक क्षेत्र में जिला उद्योग केंद्र द्वारा आवंटित प्लॉट भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराने के लिए डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिया। डीएम ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि उद्यमियों और व्यापारियों से जुड़े प्रकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।