प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 2023 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी का परिणाम छह जुलाई को घोषित किया जाएगा। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों को स्क्रूटनी के कुल 24557 (हाईस्कूल 3903 व इंटर 20654) आवेदन मिले हैं। प्रयागराज में सर्वाधिक 8579 (हाईस्कूल 1349 व इंटर 7230), मेरठ 5294 (हाईस्कूल 753 व इंटर 4541), बरेली 2487 (हाईस्कूल 462 व इंटर 2025), गोरखपुर 2779 (हाईस्कूल 473 व इंटर 2306) जबकि वाराणसी में 5418 (हाईस्कूल 866 व इंटर 4552) आवेदन मिले हैं
74
previous post