प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की प्रतीक्षा सूची से 13 असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती की गई है। 12 जुलाई को एनआईसी के माध्यम से छह विषयों बीएड, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वनस्पति विज्ञान, फिजिक्स एवं कृषि प्रसार विषय के अभ्यर्थियों की ऑनलाइन तैनाती की गई है। बीएड में ईडब्ल्यूएस के दो, ओबीसी दो व एससी एक, राजनीति विज्ञान में एससी एक, भूगोल अनारक्षित दो व एससी एक, वनस्पति विज्ञान में एसटी एक, भौतिक विज्ञान में अनारक्षित दो, जबकि कृषि प्रसार में अनारक्षित वर्ग के एक अभ्यर्थी को तैनाती दी गई है।
184
previous post