कानपुर। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए अब प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे। यही नहीं सीबीएसई, सीआईएससीई समेत राज्यों के बोर्डों के शिक्षक, केंद्रीय विद्यालयों व नवोदय विद्यालयों आदि के शिक्षकों को भी इसमें आवेदन का मौका मिलेगा। आवेदन 15 जुलाई तक किए जाएंगे। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्र जीवन को बेहतर बनाने वाले सभी शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के दावे खोल दिए गए हैं जो शिक्षक आवेदन कर सकते हैं, उनके लिए स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी विभाग ने गाइड लाइन जारी की। इसकी जानकारी शहर के स्कूलों को भी दी जा रही है।
179
previous post