श्रावस्ती, । पूर्वदशम कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। 10 अगस्त से 9वीं व 10वीं के छात्रवृत्ति का आनलाइन आवेदन शुरू होगा। जिसकी अंतिम तारीख 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया कि कक्षा नौ व 10 के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन की तिथियां घोषित हो गयी हैं। पूर्व दशम छात्रवृत्ति का आनलाइन आवेदन 10 अगस्त से 10 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर 10 अगस्त से
आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन के बाद यदि आवेदन में कोई त्रुटि हो जाती है तो सुधार के लिए एक नवंबर से छह नवंबर तक का मौका मिलेगा जिसमें त्रुटियों को संशोधन कर सुधारा जा सकेगा। इसके अलावा शैक्षिक सत्र 2023-24 में छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को सात अगस्त आठ सितम्बर तक मास्टर डाटा में अपडेट करना होगा। छात्रवृत्ति आवेदन की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. अमरनाथ यति ने बताया कि कक्षा नौ
पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग जिनके अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख है तथा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के अभिभावक की व 10 में अध्ययनरत सामान्य वर्ग, वार्षिक आय दो लाख पचास हजार आवश्यक है।
शादी अनुदान के लाभ लेने को करें आवेदन
श्रावस्ती। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) गरीब व्यक्तियों की शादी अनुदान योजना के पात्र आवेदकों को 20 हजार रुपये का अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। शादी अनुदान के लिए आवेदक की ओर से आनलाईन आवेदन शादी की तिथि के 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन के बाद लेकिन उसी वित्तीय वर्ष में आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है।
तक है तो वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय छात्र – छात्राओं को अपने आधार को बैंक खाते के साथ व मोबाइल नम्बर के साथ लिंक करना