प्रयागराज। पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियां ओ-लेवल व सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए सात जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक न हो। इच्छुक लोग पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup. gov. in या obccomputertraining. upsdc. gov. in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर सात जुलाई शाम पांच बजे तक विकास भवन कार्यालय में दस्तावेज दे सकते हैं।
127
previous post