हनुमानगंज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के कतवारूपुर प्राथमिक विद्यालय में रविवार रात चोर तीन ताले काटकर इनवर्टर, बैट्री, साउंड सिस्टम, प्लास्टिक की कुर्सियां आदि चुरा ले गए। सोमवार को स्कूल खुलने पर चोरी का पता चला। इसके पहले 26 फरवरी को ताला तोड़कर कम्प्यूटर आदि सामान तथा 23 अगस्त 2022 को गैस सिलेंडर, चुल्हा, राशन तक चोर उठा ले गए थे। ग्राम प्रधान श्याम बहादुर मौर्य ने बताया कि तहरीर दी गई, किंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
100
previous post