प्रतापगढ़। बालिकाओं की पढ़ाई में अब दिव्यांगता बाधा नहीं बन सकेगी। शासन ने ऐसी बालिकाओं का हौसला बढ़ाने के लिए स्टाइपेंड फॉर गर्ल्स योजना शुरू की है। इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को प्रत्येक माह दो सौ रुपये का भत्ता मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के हर जिले में लक्ष्य तय किया गया है। प्रतापगढ़ में इसका लक्ष्य 260 बालिकाओं का है।
शासन ने स्टाइपेंड फॉर गर्ल्स योजना के तहत परिषदीय विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा प्राप्त कर रहीं दिव्यांग छात्राओं को शामिल किया है। शासन ने इस योजना के लिए जिले का 260 छात्राओं का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को दस माह तक दो सौ रुपये प्रति माह का भत्ता दिया जाएगा। योजना के लिए विशेष शिक्षक छात्राओं को चिन्हित करने का काम करेंगे। जुलाई माह में इस योजना के संबंधित काम को पूरा करने का दावा किया गया।
मेडिकल बोर्ड जारी करेगा प्रमाण पत्र योजना के लिए छात्राओं का चयन मेडिकल बोर्ड करेगा। मेडिकल बोर्ड जिन बालिकों को 40 प्रतिशत या उससे अधिक के जारी दिव्यांगता प्रमाण को देना अनिवार्य होगा। इसके लिए शासन की ओर से एक प्रारूप भेजा गया है। प्रारूप में छात्राओं का पूरा विवरण होगा।
यह सर्टिफिकेट हैं जरूरी योजना में चयनित होने वाली छात्राओं को मेडिकल बोर्ड की ओर से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, अभिभावक का बैंक खाता, जिससे छात्रा का आधार लिंक उस खाते की पासबुक, छात्रा के आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
बालिकाओं का जिले में लक्ष्य किया गया है निर्धारित
यह है चयन प्रक्रिया
योजना में चयनित होने के लिए स्पेशल एजुकेटर निर्धारित प्रारूप को भरकर जिला समन्वयक को देंगे। जहां से जिले के समन्वयक बच्चों की सूची को विकास खंड वार तैयार करके बीएसए के माध्यम से जिला समिति से मंजूरी के लिए भेजेंगे।
चयनित होने वाली छात्राओं को योजना का लाभ तभी मिल सकेगा। जब दिए गए खाते से छात्रा का आधार कार्ड लिंक होगा। आधार कार्ड लिंक न होने की दशा में भत्ता खाते में नहीं जा सकेगा।
दिव्यांग छात्राओं के लिए शासन की तरफ से स्टाइपेंड फॉर गर्ल्स योजना शुरू की गई है। इसके तहत जिले में 260 छात्राओं का लक्ष्य तय किया गया है। प्रक्रिया चल रही है, चयनित छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा।
-शालिनी मिश्र, डीसी सामेकित शिक्षा प्रतापगढ़।