बहराइच। जिले के 693 शिक्षकों का तबादला होने के बाद 100 परिषदीय विद्यालय एकल शिक्षक हो गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो लगभग 50 विद्यालय शिक्षक विहीन होने के साथ ही करीब 200 विद्यालयों की पढ़ाई शिक्षामित्रों के जिम्मे हाे गई है।
जिले में 2803 परिषदीय विद्यालय हैं। इसमें 11662 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों की तैनाती है। इनमें 693 शिक्षकों का तबादला होने से बच्चों का पठन-पाठन बेपटरी हो गया है।
तबादले के बाद जिले के 100 विद्यालय एकल शिक्षक हो गए हैं। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्याविलास पाठक ने बताया कि प्राथमिक, उच्च व कंपाेजिट विद्यालयों में 803 प्रधान अध्यापक, 7141 सहायक अध्यापक तैनात थे। जिसमें 693 शिक्षकों का तबादला हो गया है। जबकि जिले को सिर्फ 58 शिक्षक ही मिल पाए हैं। इससे आकांक्षात्मक जिले में शिक्षकों की बड़ी कमी हो गई है।
उन्होंने कहा कि ट्रांसफर नीति ऐसी होनी चाहिए जिससे महिला के साथ पुरुषों का भी स्थानांतरण हो सके। आकांक्षात्मक जिले को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चित्तौरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसौर व खलीलपुर सहित ब्लॉक के पांच विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए हैं।
हुजूरपुर के 57 शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर
हुजूरपुर (बहराइच)। हुजूरपुर विकासखंड से 57 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। ऐसे में छह विद्यालय शिक्षामित्रों के सहारे संचालित हो रहे हैं। इनमें प्राथमिक विद्यालय कंदरा, प्राथमिक विद्यालय सहेली, प्राथमिक विद्यालय भैंसहा, प्राथमिक विद्यालय भभ्भरपुर, प्राथमिक विद्यालय भक्तिनपुर व प्राथमिक विद्यालय डिहवा खास शामिल है। खंड शिक्षाधिकारी रमन सिंह ने बताया कि जिस विद्यालय में शिक्षक नहीं है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
18 विद्यालयों की पढ़ाई एक शिक्षक के जिम्मे
जरवलरोड (बहराइच)। विकासखंड जरवल से 75 शिक्षकों के गैर जनपद में तबादले हुए हैं। इससे तीन विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए हैं। क्षेत्र के डेढ़ दर्जन विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई एक शिक्षक के जिम्मे आ गई है। प्राथमिक विद्यालय जोलाहनपुरवा जतौरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय महुरीकला और प्राथमिक विद्यालय गोड़ियनपुरवा के शिक्षकों का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है। खंड शिक्षाधिकारी जरवल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक के कुछ विद्यालयों से एक साथ कई शिक्षकों का गैर जनपद में स्थानांतरण जरूर हुआ है, लेकिन छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी।
नवाबगंज क्षेत्र में शिक्षामित्रों के भरोसे 23 स्कूल
बाबागंज (बहराइच)। नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र से 22 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। कम्पोजिट विद्यालय फुलटेकरा व चार जूनियर विद्यालय एकल शिक्षक हो गए हैं। 23 प्राथमिक विद्यालय के पठन पाठन का कार्य शिक्षामित्रों के भरोसे हो गया है। खंड शिक्षाधिकारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि जो विद्यालय एकल हुए ह़ैं, वहां व्यवस्था की जा रही है।
तबादले से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी
विशेश्वरगंज (बहराइच)। प्राथमिक विद्यालय लक्खारामपुर खास, चरनिया कोट, तेर्रे, तकिया प्रथम में शिक्षक न होने से बंद हो गए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय गोधना व चंद्रावां पहले से ही बंद है। कम्पोजिट विद्यालय धनुहीं व उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरा मोहम्मदपुर एक शिक्षक के सहारे चलेगा। संविलियन विद्यालय गेंधरिया में जूनियर स्तर का अध्यापक नहीं है। एक तो पहले से विद्यालयों में नामांकन के अनुपात में शिक्षक नहीं थे। अब जब छह दर्जन से अधिक शिक्षकों के तबादले से शिक्षा का स्तर और गिरेगा।
दूसरे स्कूलों से बुलाए गए मास्टर
धरसवा (बहराइच)। चित्तौरा ब्लॉक में हुए शिक्षकों के तबादले से नौनिहालों के पढ़ाई पर संकट के बादल छा गए हैं। ब्लॉक में 77 शिक्षकों के तबादले हुए हैं। जिससे प्राथमिक विद्यालय धर्मनपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहरवा सहित तीन विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों में दूसरे स्कूलों से मास्टर बुलाए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय बहादुर चक और प्राथमिक विद्यालय अतरहरी शिक्षामित्र के सहारे चल रहे हैं।
जो विद्यालय शिक्षकविहीन या जिनमें एक शिक्षक हुआ है इसके लिए कोई न कोई व्यवस्था की जाएगी। विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बाधित नहीं होने दिया जाएगा।
एआर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
नवाबगंज क्षेत्र में शिक्षामित्रों के भरोसे 23 स्कूल
बाबागंज (बहराइच)। नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र से 22 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। कम्पोजिट विद्यालय फुलटेकरा व चार जूनियर विद्यालय एकल शिक्षक हो गए हैं। 23 प्राथमिक विद्यालय के पठन पाठन का कार्य शिक्षामित्रों के भरोसे हो गया है। खंड शिक्षाधिकारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि जो विद्यालय एकल हुए ह़ैं, वहां व्यवस्था की जा रही है।
तबादले से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी
विशेश्वरगंज (बहराइच)। प्राथमिक विद्यालय लक्खारामपुर खास, चरनिया कोट, तेर्रे, तकिया प्रथम में शिक्षक न होने से बंद हो गए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय गोधना व चंद्रावां पहले से ही बंद है। कम्पोजिट विद्यालय धनुहीं व उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरा मोहम्मदपुर एक शिक्षक के सहारे चलेगा। संविलियन विद्यालय गेंधरिया में जूनियर स्तर का अध्यापक नहीं है। एक तो पहले से विद्यालयों में नामांकन के अनुपात में शिक्षक नहीं थे। अब जब छह दर्जन से अधिक शिक्षकों के तबादले से शिक्षा का स्तर और गिरेगा।
दूसरे स्कूलों से बुलाए गए मास्टर
धरसवा (बहराइच)। चित्तौरा ब्लॉक में हुए शिक्षकों के तबादले से नौनिहालों के पढ़ाई पर संकट के बादल छा गए हैं। ब्लॉक में 77 शिक्षकों के तबादले हुए हैं। जिससे प्राथमिक विद्यालय धर्मनपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहरवा सहित तीन विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों में दूसरे स्कूलों से मास्टर बुलाए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय बहादुर चक और प्राथमिक विद्यालय अतरहरी शिक्षामित्र के सहारे चल रहे हैं।
जो विद्यालय शिक्षकविहीन या जिनमें एक शिक्षक हुआ है इसके लिए कोई न कोई व्यवस्था की जाएगी। विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बाधित नहीं होने दिया जाएगा।
एआर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी